सांवरे को अगर दिल से पुकारो दौड़ा आएगा

सांवरे को अगर दिल से पुकारो दौड़ा आएगा
तेरी राहों से काटों चुन वो फूलों से सजा देगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो …………….

मुझे किस बात की परवाह मेरे जब सांवरा संग में
यही विश्वास है मुझको वो अपने रंग में रंग लेगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो …………….

अलग ही बात है तेरी वो प्यारी खाटू गलियों की
गुज़र जाता है जो उनसे रूबरू तुझको पायेगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो …………….

तेरे पागल दीवाने की यही है आखिरी अर्ज़ी
सचिन भटका हुआ जग में तू ही रस्ता दिखायेगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो …………….

One thought on “सांवरे को अगर दिल से पुकारो दौड़ा आएगा

  1. Mayur Gupta

    Jai Shree Shyam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *