हिंदू धर्म के अनुसार, मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मोहिनी रूप की पूजा की जाती है. इस दिन इस रूप की विधि-विधान से पूजा करने से भक्त के सभी दुःख दूर हो जाते हैं.
मोहिनी एकादशी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर मास में दो एकादशी तिथि होती है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते है. इस बार मोहिनी एकादशी का व्रत 23 मई को रखा जाएगा. मोहिनी एकादशी को भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि मोहिनी एकादशी व्रत रखने से सभी दुखों का निवारण होता है और व्यक्ति सभी बंधन और मोह से छुटकारा पाता है. आइये जानें इसे मोहिनी एकादशी क्यों कहते हैं.